म्यांमार से फिर कैसी दशहत, जान बचाकर आए 4000 लोगों ने ली मिजोरम में शरण
म्यांमार के ख्वामावी में लोकतंत्र समर्थक दो समूहों चिन नेशनल डिफेंस फोर्स (सीएनडीएफ) और चिनलैंड डिफेंस फोर्स (सीडीएफ)-हुआलंगोरम के बीच गोलीबारी हुई, जिसके कारण स्थानीय लोगों को मिजोरम के चंफाई के जोखावथर गांव में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Hindi