10 साल की करीना को देखते ही इंप्रेश हो गए थे सैफ अली खान, कुछ ऐसे शुरू हुई थी बेबो और छोटे नवाब की लवस्टोरी
सैफ ने शाहरुख खान के शो में बताया, 'पहली बार जब मैंने करीना को देखा था, तो मैं फिल्मीस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था, एक छोटी लड़की बैठी थी, मेकअप रूम के बाहर, और शायद देख रही थी, मेरी तरफ, शायद मेरी तरफ नहीं, मुझे लगा कि मेरी तरफ देख रही है.
Hindi