हिमाचल में आपदा के बीच कुत्ते ने बचाई 67 लोगों की जान, वो खौफनाक रात भुला नहीं पा रहे सियाठी गांव के लोग

सियाठी गांव के सभी लोग ने त्रियंबला गांव में बने नैना देवी के मंदिर में शरण ले रखी है. गांव हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ज्यादातर बुजुर्ग, महिला और बच्चे यहां मौजूद हैं. महिलाओं और बुजुर्ग को त्रासदी की वजह बीपी और डिप्रेशन की शिकायत हो रही है.

Hindi