जालिम नज़र हटा ले...गाने पर चचा ने किया नज़ाकत भरा डांस, दिखाई ऐसी अदाएं, यूजर्स बोले- बुढ़ापे में भी लूट रहे महफिल!

ये वीडियो किसी शादी के फंक्शन का लग रहा है. स्टेज पर कपल बैठा है और उनके आसपास मेहमान बैठे नजर आ रहे हैं, जो सामने नाच रहे एक बुजुर्ग अंकल को देख रहे हैं. जी हां, अंकल कजरारे-कजरारे गाने पर नाच रहे हैं.

Hindi