बिहार में जिंदा लोग घूम रहे बेरोजगार, 'मृत महिला' कर रही काम... मनरेगा कार्ड से पता लगा झोल
हैरतअंगेज कारनामा औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत का है, जहां मनरेगा के तहद चल रहे कार्य में मृतक महिला अपनी मौत के बाद भी इस पंचायत में आकर अपना काम करती है. इतना ही नहीं उसका पंचायत सेवक द्वारा हाजरी भी बनाई जाती है.
Hindi