शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी के सीने में घोंप दिया चाकू, फिर चिल्लाते हुए घूमा- मैंने बीवी को मार दिया
मुंबई में काम करने वाला नूरे आलम चार दिन पहले मुहर्रम के लिए अपने गांव लौटा था. उसने बीवी से शराब के लिए पैसे मांगे. मना करने पर झगड़ा इतना बढ़ा कि बीवी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.
Hindi