अदाणी ग्रुप ने 'हम करके दिखाते हैं' सीरीज का तीसरा वीडियो 'स्टोरी ऑफ सूरज' किया रिलीज
अदाणी समूह गुजरात के कच्छ के खावड़ा में बंजर भूमि पर 30,000 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट विकसित कर रहा है. 538 वर्ग किलोमीटर में बना यह प्लांट पेरिस के आकार का पांच गुना है और अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा.
Hindi