Delhi Douber Murder Case: Majnu ka Tilla में डबल मर्डर से सनसनी, महिला और 6 महीने की बच्ची की हत्या

Delhi Douber Murder Case: उत्‍तरी दिल्‍ली के मजनू का टीला इलाके में दो लोगों की हत्‍या का मामला सामने आया है. यहा एक महिला और 6 महीने की बच्‍ची की हत्‍या कर दी गई है. करीब 22 साल की युवती और उसकी सहेली की बेटी कि उनके घर में ही हत्या करने के इस मामले ने लोगों को सन्‍न कर दिया है. जिस युवती का मर्डर हुआ है, उसका कथित दोस्‍त फरार बताया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के फ्रेंड ने ही हत्‍या की होगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइन थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है. 

Videos