India US Trade Deal में Agricultural और Diary Sector क्यों रहे अलग? बता रहे हैं Mohini Mohan Mishra
India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड समझौते में अड़चन आ गई है. सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि अब इस डील में वार्ता को भी कोई भी दौर नहीं बचा है. सूत्रों के अनुसार भारत ने साफ कर दिया है कि अब यह डील तभी होगी जब श्रम प्रधान क्षेत्रों में उसे प्रमुखता दी जाएगी. कृषि और डेयरी दो ऐसे क्षेत्र थे जो हमेशा से ही समझौते का अहम मुद्दा थे. भारत सरकार की तरफ से कई बार यह संदेश दिया जा चुका था कि भारत इन मसलों पर हरगिज नहीं झुकेगा. इस ट्रेड एग्रीमेंट की समय सीमा 9 जुलाई तक थी.
Videos