यूके में हुआ डाकघर घोटाला, जो बना 13 लोगों की आत्‍महत्‍या की वजह तो कुछ को कर गया दिवालिया

ब्रिटेन के पोस्‍ट ऑफिस घोटाले की वजह से 13  लोगों ने आत्‍महत्‍या कर ली है. जबकि कुछ दिवालिया हो गए तो कुछ गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं.

Hindi