मां से बिछड़ गया था हाथी का बच्चा, ढूंढने के लिए इंसानों से मांगी मदद, मां के मिलते ही इमोशनल होकर ऐसे किया शुक्रिया

सोशल मीडिया यूजर्स ने वन कर्मचारियों के इस सौम्य प्रयास की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "कितना प्यारा वीडियो है. काजीरंगा की खूबसूरती शब्दों से परे है. इसे इसी तरह बनाए रखना चाहिए, ताकि आस-पास कम से कम मानव बस्ती और व्यावसायीकरण हो."

Hindi