हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले जहां फटा था बादल, वहां पहुंचा NDTV

आसमानी आफत में हजारों टन मलबे के नीचे मकान दबे हुए हैं. साथ ही सेब के बागान तबाह हो चुके हैं. 20 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं और  80 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

Hindi