'शोले' मूवी के ठाकुर को किसने दिया था 'संजीव कुमार' नाम, 40 की उम्र में बने 4 साल छोटे अमिताभ बच्चन के पिता

शोले वो फिल्म है जिसका हर किरदार अपने आप में खास है. चाहे फिर वो गब्बर हो या जय वीरू, सूरमा भोपाली, जेलर, सांबा या फिर ठाकुर. इस फिल्म के हर किरदार को आज भी याद किया जाता है और सिने प्रेमियों की जुबान पर उनके डायलॉग रहते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि शोले के ठाकुर यानी संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरीवाला था.

Hindi