दही का पानी नहीं है बेकार, ये है सेहत का अमृत – न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए चौंकाने वाले फायदे

Curd Water Benefits: क्या आपने कभी घर में दही का डिब्बा खोला है और ऊपर एक पीले रंग की पानी जैसी परत देखी है? अक्सर लोग सोचते हैं कि इसका मतलब दही खराब हो गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पानी आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं-

Hindi