इस आसान इलाज से रोक सकते हैं पेट के 75 प्रतिशत कैंसर के मामले, डॉक्टरों का दावा

H. pylori (हेलिकोबैक्टर पाइलोरी) एक तरह का बैक्टीरिया है जो पेट में लंबे समय तक रहकर संक्रमण फैलाता है. यह पेट के कैंसर का सबसे बड़ा कारण माना गया है. इसका इलाज एंटीबायोटिक्स और कुछ खास एसिड घटाने वाली दवाओं (प्रोटॉन पंप इनहिबिटर्स) से किया जा सकता है.

Hindi