जीरो बैलेंस पर भी चलता रहेगा आपका अकाउंट! इन बैंकों ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का झंझट किया खत्म

Minimum Balance in Savings Accounts: एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) वह न्यूनतम राशि होती है जिसे एक महीने तक खाते में बनाए रखना जरूरी होता है. अगर यह बैलेंस तय सीमा से कम हो जाए, तो बैंक ग्राहक से पेनल्टी वसूलता है. लेकिन अब जिन बैंकों ने यह नियम हटा दिया है, वहां ग्राहकों को यह टेंशन नहीं रहेगी.

Hindi