देखते-देखते बाढ़ में बहा घर... अमेरिका के न्यू मैक्सिको में 'जल-प्रलय' से तबाही, टेक्सास में 109 मरे

US flood Updates: अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि न्यू मैक्सिको की रियो रुइदोसो नदी कुछ देर में ही 20 फीट (छह मीटर) से अधिक ऊंची हो गई है, जिससे क्षेत्र में कई पुल जलमग्न हो गए हैं.

Hindi