बादल फटने से हर तरफ बिखरे सेब ही सेब, तस्वीरों में देखें सराज घाटी में हुई सेब बागान की तबाही

मंडी के सराज घाटी में ही करीब एक लाख पेटी सेब का उत्पादन होता है. लेकिन इस बार बारिश के वजह से सेब के बागानों को भारी नुकसान पहुंचा है.

Hindi