सावन पर घर पर ही म‍िनटों में बनाएं कस्टमाइज्ड चूड़ियां, पत‍ि वाली फोटो बैंगल्‍स हर साड़ी पर लगेगी खूबसूरत

Customized Bangle Trend: सावन का एक मतलब है सृष्टि का श्रृंगार और एक मतलब है किसी महिला का सजना संवरना. खासतौर से हरी हरी चूड़ियों का क्रेज इस मौसम में चरम पर होता है. लेकिन अब ये क्रेज रंग से आगे बढ़कर कस्टमाइज चूड़ियों तक पहुंच गया है.

Hindi