नकली IPS अधिकारी बनकर ठगता था मोबाइल, क्राइम ब्रांच के हत्‍थे चढ़ा जालसाज

5 जून को आरोपी ने नाजिम से कहा कि वह नागपुर में अपनी कार में मोबाइल भूल आया है और अस्थायी रूप से सैमसंग A35 फोन की मांग की. नाजिम ने भरोसे में आकर अपना फोन दे दिया, लेकिन जब फोन वापस मांगा गया, तो आरोपी ने बहानेबाज़ी शुरू कर दी और 14,000 रुपये देने का झूठा वादा कर टालता रहा.

Hindi