रामायणम में हर एक मिनट के 5 करोड़ रुपये लेगा ये एक्टर, ना ये रणबीर कपूर ना ही सनी देओल
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म रामायणम को लेकर फैंस में क्रेज पैदा होने लगा है. फिल्म रामायणमम की कहानी पर बेस्ड है और इसमें कई बड़े स्टार दिखाई देंगे. जहां भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर को साइन किया गया है.
Hindi