अब न पहाड़, न समंदर! युवा ले रहे हैं ‘एस्ट्रो टूरिज्म’ से ज‍िंदगी में थ्रि‍लर का मजा

Astro Tourism: भारत के शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष में जाने के बाद सितारों की इस दुनिया में देश के युवाओं का क्रेज बढ़ गया है. यही वजह है कि अब युवा पहाड़ों की समंदर की रोमांचक सैर से ज्यादा अंतरिक्ष की सैर कराने वाली जगहों को पसंद कर रहे हैं.

Hindi