डार्क नेट और सोशल मीडिया पर फैलता ड्रग्स का जाल, महाराष्ट्र साइबर की बड़ी कार्रवाई

डार्क नेट इंटरनेट का वो हिस्सा है, जिसे आम ब्राउजर से एक्सेस नहीं किया जा सकता. यह इंटरनेट का करीब 4 से 5 प्रतिशत हिस्सा होता है. इसे एक्सेस करने के लिए एक खास ब्राउज़र- Tor (The Onion Router) की ज़रूरत होती है, जिसकी परतें प्याज़ की तरह होती हैं और उपयोगकर्ता की पहचान को छुपा देती हैं.

Hindi