इस फिल्म में संजीव कुमार ने 9 रोल निभाकर रचा था इतिहास, दे डाली थी साल की सबसे बड़ी हिट

एक फिल्म थी ‘नया दिन नई रात ‘ जहां उन्होंने 9 किरदार निभाये थे और इस फिल्म के बाद फिल्म जगत के साथ साथ दर्शकों ने भी संजीव कुमार का लोहा मान लिया क्योंकि हिंदी सिनेमा के इतिहास में किसी ने ये पहले नहीं किया था.

Hindi