जब एक लॉन्ड्री वाले की वजह से देव आनंद और गुरु दत्त की हुई दोस्ती, फिर दो सुपरस्टार ऐसे बन गए पक्के दोस्त

एक दिन लॉन्ड्री वाले ने गलती से देव की शर्ट गुरु को दे दी और गुरु की शर्ट देव को. इसी चक्कर में दोनों की मुलाकात हो गई और बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि दोनों फिल्मों में काम करके एक मुकाम पाना चाहते हैं.

Hindi