Hindi vs Marathi Controversy: Mumbai वाले और उत्तर भारतीय, दोनों सुनें इस UP वाले की बात | MNS
Hindi vs Marathi Controversy: मुंबई में एक बार फिर मराठी भाषा को लेकर विवाद छिड़ा है, लेकिन इस राजनीतिक शोर के बीच आम आदमी क्या सोचता है? हमने बात की एक ऐसे शख्स से जो पिछले 41 सालों से उत्तर प्रदेश से आकर मुंबई में रह रहे हैं और बखूबी मराठी बोलते हैं। उन्होंने इस पूरे विवाद को एक "पॉलिटिकल एजेंडा" बताया, जिसका सीधा संबंध आने वाले BMC (नगर निगम) चुनावों से है। उनका मानना है कि यह हंगामा सिर्फ चुनावों तक ही सीमित है।
Videos