MHADA फ्लैट और दुकानों का लालच... मुंबई में सपना दिखाकर ऐसे हुई 27 लाख की ठगी

पीड़िता शिल्पा कोंडेकर, जो बोरीवली के मागाठाणे इलाके की रहने वाली हैं, के अनुसार यह ठगी नवंबर 2020 से शुरू हुई. वह अपने मामा प्रमोद दत्तात्रय बलकवाडे से मिलने गई थीं, जिन्होंने उन्हें अपने मित्र राज शाह के जरिए MHADA की सस्ती योजना की जानकारी दी.

Hindi