हर ट्रिप के 3 लाख ! कॉन्स्टेबल छुट्टी ले गर्लफ्रेंड संग करने लगा 'वाइट गोल्ड' का ओवरटाइम

गोधुराम ने सोचा कि अकेले तस्करी (Opium Smuggling) करना उसके लिए रिस्की हो सकता है, फिर क्या था अपनी गर्लफ्रेंड देवी को भी उसने इस काली करतूत में शामिल कर लिया. क्यों कि लड़की साथ होती है तो पुलिस के शक के दायरे में आना और बचना, होटल में ठहरना आसान हो जाता है.

Hindi