एस.एस. राजामौली ला रहे हैं बाहुबली 3, एक बार फिर एक्शन करते दिखेंगे प्रभास, इस दिन होगी रिलीज

यह फिल्म "बाहुबली: द बिगिनिंग" और "बाहुबली 2: द कन्क्लूजन" का संयुक्त रूप होगी, जो अब तक दो हिस्सों में पेश की जा चुकी है. "बाहुबली: द एपिक" की जानकारी एस.एस. राजामौली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Hindi