फिर सुलग रही नफरत की आग! 'भूरा बाल साफ करो' के नारे से सहमा बिहार का अतरी, वायरल वीडियो से खलबली

मुनारिक यादव ने मंच से कहा कि 1990 में लालू यादव ने कहा था भूरा बाल साफ करो. अब फिर वही समय आ गया है. वैसी ही परिस्थिति बन रही है. उनके इतना कहते ही लोग हां में हां मिलाते दिखे. कोई ठीक है कहता नजर आया, तो कोई साफ कर देंगे कहते हुए ललकारता दिखा.

Hindi