लेड के संपर्क में आने से बच्चों की याददाश्त हो सकती है कमजोर, स्टडी में हुआ खुलासा
इस अध्ययन में एक नए सांख्यिकीय मॉडल, 'नॉनलिनियर मॉडिफाइड पावर फंक्शन', का इस्तेमाल किया गया, जिसे पहले जानवरों और मनुष्यों पर आजमाया गया था, लेकिन अब इसे एनवायरमेंटल हेल्थ रिसर्च के लिए अनुकूलित किया गया है.
Hindi