मीट की दुकानें भी खुलें... कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें ढंकने पर SP नेता
हरिद्वार में भी कांवड़ रूट पर पड़ने वाली शराब की सभी दुकानों को परदे से ढंका गया है. कांवड़ मेले की शुरुआत से पहले डीएम ने आबकारी विभाग को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए थे. इसके बाद विभाग शराब के ठेकों और उनके आसपास लगे साइन बोर्ड को ढकने की तैयारी में लग गया था. हरिद्वार जिले में दर्जनों ऐसी दुकाने जो कांवड़ रूट पर पड़ती है.
Hindi