फिलिस्तीन समर्थक छात्र नेता महमूद खलील ने ट्रंप सरकार पर किया केस, 100 दिन की जेल के बदले मांगे ₹171 करोड़

महमूद खलीद अपने झूठे कारावास और दुर्भावना से प्रेरित होकर उनपर मामला चलाने के लिए ट्रंप प्रशासन से 20 मिलियन डॉलर (लगभग 171 करोड़ रुपए) की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए कोर्ट में केस दायर कर दिया है.

Hindi