ये है दुनिया का सबसे गरीब आदमी, सिर से पैर तक कर्ज में डूबा, कंगाल होने की कहानी सुन चकरा जाएगा माथा
Most indebted Person in World: गरीबी हमेशा खाली जेब नहीं होती, कभी-कभी कर्ज में डूबा इंसान भी सबसे गरीब कहलाता है और जेरोम केर्विएल इसकी सबसे बड़ी मिसाल हैं. कभी करोड़ों में डील करने वाल अब कहलाता है दुनिया का सबसे गरीब इंसान. जानिए कौन है जेरोम केर्विएल? कैसे बना करोड़ों का बैंकर से कर्ज में डूबा कंगाल?
Hindi