पानी से घर हिल रहा है, बचा लो... हिमाचल में 2 परिवार के बह 9 लोग, 150 किलोमीटर दूर मिली 4 के शव

हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. इस दौरान भारी बारिश के साथ-साथ बाढ़ की 31 घटनाएं, बादल फटने की 22 घटनाएं और 17 भूस्खलन हुए जिनमें कई लोगों की जान चली गई और इमारतों, कृषि भूमि और जंगलों को भारी नुकसान पहुंचा. इसके कारण राज्य को अब तक लगभग 740 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Hindi