कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई का खर्च नहीं बनेगा बोझ, टेंशन खत्म

ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 2025-26 के लिए प्री-मैट्रिक (कक्षा 9-10) और पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11-12) की स्कॉलरशिप प्रारंभ कर दी है। इसका मतलब है कि सरकार आपकी पढ़ाई का खर्चा उठाने को तैयार है, यानी कि पैसे की टेंशन खत्म। यह स्कीम एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य वर्ग और अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स यानी सभी के लिए है।
किसके लिए है ये स्कॉलरशिप?
अगर कोई छात्र एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य वर्ग अथवा अल्पसंख्यक वर्ग से है और घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है तो ये मौका उनके लिए है। 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स प्री मैट्रिक के लिए और 11वीं-12वीं से लेकर ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स तक के स्टूडेंट्स पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार फीस व पढ़ाई भत्ता भी देगी।
कब और कैसे करना है आवेदन?
– सबसे पहले 1 से 5 जुलाई 2025 तक स्कूलों ने अपना मास्टर डाटा पोर्टल पर अपडेट किया।
-उसके बाद 2 जुलाई से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है।
– 18 से 21 नवंबर के बीच आप और आपका स्कूल फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।
-10 दिसंबर तक स्कूल आपका फॉर्म वेरिफाई करेगा।
– 31 दिसंबर तक पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे लेकिन पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना पड़ेगा। बिना ओटीआर के फॉर्म नहीं चलेगा। तो सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्टर कर लें। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो अगले साल डिटेल्स भरने की परेशानी नहीं उठानी होगी।
फॉर्म भरने से पहले ये चीजें तैयार रखें –
– हाई स्कूल और इंटर की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
– जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) nआय प्रमाण पत्र।
– निवास प्रमाण पत्र (ऑनलाइन वाला) n कोर्स की फीस डिटेल्स (नॉन-रिफंडेबल) nयूनिवर्सिटी/बोर्ड रजिस्ट्रेशन नंबर (पहले साल को छोड़कर)। n आधार कार्ड।
ध्यान रखें आधार कार्ड का नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख और जेंडर आपकी मार्कशीट से बिल्कुल मैच करना चाहिए। अगर कहीं गड़बड़ हुई, तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
कैसे करें अप्लाई
1. वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं।
2. सबसे पहले ओटीआर करें-अपना नाम, आधार नंबर और बेसिक डिटेल्स डालें।
3. लॉगिन करके अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप पर क्लिक करें।
4. फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।
5. फॉर्म की कॉपी प्रिंट करके रख लें जो बाद में काम आएगी।
ये भी ध्यान रखें!
– जल्दी से फॉर्म भरें, 30 अक्टूबर 2025 के बाद डेडलाइन खत्म हो जाएगी।
-सारी डिटेल्स दो बार चेक करें,वरना करेक्शन का टाइम भी निकल सकता है।
– स्कूल से फॉलोअप करें ताकि फॉर्म वेरिफाई करने में देरी नहीं हो वरना पैसा अटक सकता है।
– अगर पहली बार फॉर्म भर रहे हैं तो धैर्य रखें और हर स्टेप ध्यान से पढ़ें। स्कूल या दोस्तों से मदद ले सकते हैं।
ये स्कॉलरशिप आपकी पढ़ाई का बोझ हल्का कर देगी और परिवार की टेंशन भी दूर कर देगी।

The post कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई का खर्च नहीं बनेगा बोझ, टेंशन खत्म appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News