बच्चों और गरीब परिवारों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही यूपी सरकार
ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश के बच्चों और गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है। ‘कुपोषण मुक्त उत्तर प्रदेश’ का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में जल्द ही ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’ की शुरुआत की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के तहत 3 से 6 साल तक के बच्चों को हर सुबह आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा पौष्टिक नाश्ता, जिसमें दूध, फल और अन्य पोषक आहार शामिल होंगे। इसके साथ ही खास बात यह है कि जिन गरीब परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें सरकार खुद गाय उपलब्ध कराएगी, जिससे घर में दूध की व्यवस्था हो सके और पोषण स्तर बेहतर हो। मुख्यमंत्री ने इस नई पहल को प्रदेश के ‘जीरो पॉवर्टी मिशन’ से भी जोड़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना विशेष रूप से गरीब, वंचित और आकांक्षात्मक क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों और परिवारों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।
टेक होम राशन की मिलेंगी यूनिट्स
सिर्फ नाश्ता ही नहीं, बल्कि टेक होम राशन की व्यवस्था भी अब और मजबूत की जाएगी। वर्तमान में 43 जिलों में मौजूद 204 यूनिट्स की तर्ज पर अब हर जिले में टेक होम राशन यूनिट बनाई जाएगी, ताकि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं तक गुणवत्ता युक्त पोषण समय पर पहुंचे।
लोकल स्वाद, लोकल सामग्री
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि टेक होम राशन में हर जिले की विशेष फसलों और स्वादों को शामिल किया जाए। जैसे प्रतापगढ़ का आंवला, बुंदेलखंड का श्री अन्न और देसी गुड़। इससे न सिर्फ भोजन स्वादिष्ट होगा, बल्कि स्थानीय किसानों को भी फायदा मिलेगा।
पारदर्शिता और तकनीक से निगरानी
सरकार की योजना है कि निर्माण से लेकर पैकेजिंग और वितरण तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीक आधारित हो। स्टंटिंग, अंडरवेट और कुपोषण जैसे मुद्दों की लगातार निगरानी के लिए स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग एक साथ मिलकर काम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पोषण सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि भविष्य गढ़ने की नींव है। बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाना हमारी प्राथमिकता है।
क्यों खास है ये योजना
– आंगनबाड़ी केंद्रों पर रोज मिलेगा पौष्टिक नाश्ता
– हर गरीब परिवार को गाय देने की योजना
– टेक होम राशन हर जिले में
– स्वादिष्ट, देसी और हेल्दी फूड
– बच्चों, महिलाओं और माताओं का विशेष ध्यान
The post बच्चों और गरीब परिवारों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रही यूपी सरकार appeared first on World's first weekly chronicle of development news.
News