रोप वे ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट पर काम तेजी से जारी

ब्लिट्ज ब्यूरो

वाराणसी। वाराणसी में कैंट से गोदौलिया तक रोप वे ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। काम पूरा होने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।
बनाए जा रहे 4 स्टेशन
करीब 4 किलोमीटर के इस सफर के लिए 4 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। कैंट, विद्यापीठ, रथयात्रा स्टेशन का काम औसतन 90 फीसदी तक पूरा भी हो गया है। रोप वे ट्रांसपोर्ट के जरिए कैंट से रथयात्रा के 2.4 किलोमीटर के सफर में महज 6.51 मिनट का समय लगेगा।
फिलहाल इस रूट पर ट्रैफिक के कारण लोगों को 20 से 22 मिनट का समय देना पड़ता है। विद्यापीठ और रथयात्रा रोप वे स्टेशन की खूबसूरती अब लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। इन स्टेशन पर काशी की पौराणिकता भी दिखाई दे रही है। स्टेशन के बाहरी हिस्से में डमरू, मंदिर और घाटों का नजारा दिखाई दे रहा है। इस पर लगे गुलाबी पत्थर इस प्राचीन शहर की ऐतिहासिकता को भी बता रहे हैं।
स्टेशन के बाहरी हिस्से के अलावा अंदर भी यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है जिसके लिए यहां लिफ्ट, एक्सलेटर सहित और भी कई चीजें लगाई गई हैं।
वहीं इस रोप वे ट्रांसपोर्ट में जिस ट्राली (गंडोला) का इस्तेमाल होगा उसका डिजाइन भी काशी की थीम पर तैयार हुआ है। इस रोप वे के जरिए करीब 50 मीटर की ऊंचाई से पर्यटक इस खूबसूरत शहर को निहार भी सकेंगे।
वाराणसी में चार स्टेशन के अलावा शहर में 29 टॉवर भी लगाए गए हैं जिन पर 148 ट्राली आसमान पर दौड़ती नजर आएंगी। काम पूरा होने के बाद हर घंटे करीब 6000 यात्री इससे सफर करेंगे।
24 घंटे में 16 घंटे रोपवे का संचालन होगा। यानी इस रोप वे ट्रांसपोर्ट से हर दिन करीब 96 हजार यात्री सफर कर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, इस रोप वे ट्रांसपोर्ट के निर्माण का काम इसी साल सितंबर महीने में पूरा होने की संभावना है।

The post रोप वे ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट पर काम तेजी से जारी appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News