राधिका के पिता को सालों से नहीं देखा, ताने किसने मारे...टेनिस प्लेयर मर्डर में गांववालों ने क्यों नकारी पुलिस थ्योरी

NDTV की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में दीपक यादव के पुश्तैनी गांव जाकर हकीकत टटोलने की कोशिश की गई — और वहीं से कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो पुलिस की अब तक की कहानी पर सवाल खड़े करते हैं.

Hindi