NDTV की 'कचहरी' का असर: रेल ओवरब्रिज और चेक डैम की होगी जांच, गांव वालों को मिलेगा मीठा पानी
एनडीटीवी पर शुभांकर मिश्रा के शो 'कचहरी' का असर अब दिखने लगा है. इस शो में दिखाई गई इंदौर के रेल ओवरब्रिज की Z आकार की डिजाइन पर वहां के सांसद ने पत्र लिखा है. वहीं छत्तीसगढ़ में बने चेक डैम की जांच कराई जाएगी तो राजस्थान के एक गांव में पीने का मीठा पानी मिलेगा.
Hindi