रक्षाबंधन पर बिछड़ा परिवार, रक्षाबंधन से पहले मिला, बेटी का नाम रखा 'राखी'... जुदाई और मिलन की फिल्मी कहानी
11 महीने पहले चंपारण की एक महिला अपनी 5 साल की बेटी शीतल और 3 महीने की बेटी संतोषी के साथ मायके जाने निकली थी. वो रास्ता भटक गई और गलती से महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंच गई. इस दौरान वह गहरे मानसिक तनाव में चली गई और अपनी पहचान तक नहीं बता पाई.
Hindi