डेढ़ महीने थाने-SP के चक्कर काटती रही मां... बिहार में आज लापता संजना की लाश नहीं, सिस्टम सड़ गया
बिहार के वैशाली के पीरापुर गांव में एक लड़की बेहरमी से हत्या कर दी गई. संजना डेढ़ महीने पहले कॉलेज से एडमिट कार्ड लेने घर से निकली थी. लेकिन घर वापस नहीं आई. कुछ दिनों बाद एक खेत के गड्ढे से संजना का शव मिला. संजना के मां अब अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांग रही है.
Hindi