15 साल से अमेरिका में रह रहा कपल, लोगों से पूछा- क्या भारत में रिटायरमेंट के लिए 25 करोड़ काफी है? मिला ये जवाब

कपल ने अपने रेडिट पोस्ट में लिखा है, 'हम 35 के आसपास हैं और हमारा एक छोटा बच्चा भी है, हम लगभग 15 सालों से अमेरिका में हैं, यहां तकनीक और देश में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखते हुए, हम भारत वापस आने के बारे में सोच रहे हैं'.

Hindi