Air India Plane Crash Report: आखिर फ्यूल स्विच किसने बंद किए? | Boeing | Sawaal India Ka

Air India Plane Crash Report: आइये आपको 12 जून को हुए विमान हादसे की AI वीडियो दिखाते हैं...एक महीने बाद इस विमान हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं...टेक ऑफ के बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे...इंजन-2 दोबारा चालू तो हुआ लेकिन उसमें ताकत स्थिर नहीं रही...ये भी साफ हो गया है कि ईंधन में कोई दिक्कत नहीं थी...जो बातचीत की ऑडियो सामने आई है उसमें एक पायलट ने पूछा कि आपने क्यों इंजन बंद किया?...इस पर दूसरे पायलट ने कहा कि मैंने नहीं किया...उड़ान के 26 सेकंड बाद इमरजेंसी कॉल आई थी...हादसे में बर्ड हिटिंग संबंधी कोई समस्या नहीं थी... 

Videos