Bilaspur Road: 40 करोड़ पानी में, Chhattisgarh का ये 'Adventure' बाईपास सड़क है या मौत का रास्ता?

Chhattisgarh Road Corruption: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विकास के नाम पर बना एक बाईपास अब लोगों के लिए 'सजा' बन गया है। करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बने मोपका-सेंदरी बाईपास की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि 14 किलोमीटर का यह सफर किसी 'एडवेंचर स्पोर्ट्स' से कम नहीं है। 2016 में बने इस बाईपास का मकसद शहर को ट्रैफिक से निजात दिलाना था, लेकिन आज यह खुद हजारों गड्ढों का शिकार है। इस सड़क पर हर रोज लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं।  

Videos