मर्दानगी बची है तो... रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चेतावनी, ऑडियो में कहा- देश की बात आई तो गैंगबाजी छोड़ दूंगा
रोहित गोदारा ने ऑडियो में लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई से अपनी अनबन की बात भी कबूल की है. उसने माना है कि वो और गोल्डी बराड़ लम्बे समय तक लॉरेंस गैंग के सदस्य रहे हैं, लेकिन अब दोनों ने लॉरेंस से किनारा कर लिया है और विदेश से अपना अलग-अलग गैंग ऑपरेट कर रहे हैं.
Hindi