गोविंदा का 90s का डांस वीडियो, लाइव स्टेज शो में हीरो नंबर वन ने आशा भोंसले के साथ थिरकाए थे कदम, फैंस बोले- NO. 1 डांसर
गोविंदा को बॉलीवुड के बेस्ट डांसरों में गिना जाता है. अपने दौर में एक से बढ़कर एक हिट देने वाले गोविंदा ने हर किरदार को बखूबी निभाया है. एक्शन हो या कॉमेडी, गोविंदा का अंदाज ही निराला रहा है.
Hindi