असम राइफल्स ने म्यांमार सीमा पर 112 करोड़ रुपये की ड्रग्स ज़ब्त की
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ज़ोखावथर इलाके में ड्रग्स की आवाजाही के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने पर, असम राइफल्स की एरिया डोमिनेशन पेट्रोल (एडीपी) टीम ने दो लोगों को सफेद रूकसाक ले जाते हुए देखा.
Hindi