Shubhmann Gill का ऐतिहासिक Record, टेस्ट क्रिकेट में 150 साल में पहली बार 200+ और 150+! | IND vs ENG

IND Vs ENG Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट के 150 साल के इतिहास में पहली बार! शुभमन गिल ने एक ही टेस्ट मैच में 200+ और 150+ रन बनाकर इतिहास रच दिया। बर्मिंघम टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर बराबर रहा, जो टेस्ट इतिहास में 9वीं बार हुआ। लेकिन इस मैच में ड्यूक गेंद को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया! गेंद के जल्दी आकार बदलने, स्लो ओवर रेट, और इंग्लैंड की 'बॉडीलाइन' फील्ड सेटिंग पर गावस्कर ने सवाल उठाए। गिल, पंत, सिराज, और बुमराह ने गेंद की सॉफ्टनेस और अंपायर के फैसलों पर गुस्सा जाहिर किया। क्या है Bazball क्रिकेट पर गिल और सिराज के ताने? 

Videos