राधिका की बेस्ट फ्रेंड का इमोशनल पोस्ट, बताया उसपर क्या बीत रही थी
हिमांशिका ने कहा, राधिका और मैंने 2012 या 13 में साथ खेलना शुरू किया था. हम साथ में ट्रैवल करते थे. हमने आपस में भी बहुत सारे मैच खेले थे. मैंने उसे किसी के साथ ज्यादा बात करते हुए भी नहीं देखा. हमेशा देखा था कि वो अपने पैरेंट्स के साथ ही रहती है.
Hindi